दालचीनी के फायदे, उपयोग और नुकसान (Cinnamon Benefits, Uses And Side effects In Hindi)
दालचीनी के फायदे और नुकसान (Dalchini ke Fayde Aur Nuksan in Hindi) दालचीनी का उपयोग आजकल बहुत मात्रा में आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाने लगा है। दालचीनी के फायदे (Dalchini ke benefit in Hindi) को जान कर आप भी इसका सेवन करना शुरू कर देंगे। दालचीनी को पाउडर (Cinnamon powder ) के रूप में भी प्रयोग कर सकते है साथ हि Cinnamon oil online मांगकर भी प्रयोग किया सकता है । दालीचीनी के लाभ (benefits of Cinnamon ) के साथ ही दालचीनी को बिना विशेषज्ञ की सलाह लेने से नुकसान side effects in Hindi भी हो सकते है इसलिए सही तरीका ( how to take powder ) और सही मात्रा में ही दालचीनी का उपयोग करना चाहिये । दालचीनी को दूध के साथ लेना (Benefits of With Milk) ज्यादा फायदेमंद होता है । दालचीनी क्या है (What is Dalchini in Hindi) असली दालचीनी' या श्रीलंकाई दालचीनी 'सिनमोमं वीरम' की शुष्क आन्तरिक तना छाल है। दालचीनी के पौधे झाडीनुमा बढते हैं । पौधे जब दो साल के होते हैं, उनकी ऊँचाई सामान्यत: लगभग दो मीटर रहती है और नीचे का हिस्सा 8-12 से.मी....